अमरावतीमहाराष्ट्र
बकरियां चराने गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत

चंद्रपुर/दि.17– बकरियां चराने के लिए गए जिवती तहसील के मौजा आंबेझरी (रोडगुडा) के दो युवकों की तालाब के कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार को दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम निखिल बाबाराव शिंदे (22) और अब्दुल नवाज शेख (24) है. दोनों युवक आंबेझरी के रहने वाले है. दोनों हमेशा की तरह भेड-बकरियां लेकर जंगल में गए थे. बकरियों को चराने के बाद उन्हें पानी पिलाने के लिए वे तालाब पर ले आए. पश्चात दोनों तालाब के तट पर बैठे थे. अचानक संतुलन बिगडने से दोनों तालाब के कुएं में गिर गए और वहीं उनकी डूबने से मृत्यु हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया. पुलिस ने शव बाहर निकालकर पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए गढचांदूर भेज दिया. आकस्मिक घटना दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की है.