अमरावती

त्यागमूर्ति माता रमाई जयंती व भीम महोत्सव 7 को

सायंस्कोर मैदान पर होगा एक दिवसीय कार्यक्रम

आयोजकों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिया निमंत्रण
अमरावती/दि.25 – त्यागमूर्ति माता रमाई जयंती महोत्सव और भीम महोत्सव निमित्त आगामी 7 फरवरी को सायंस्कोर मैदान पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव के उद्घाटन के लिए आयोजन समिति द्बारा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निमंत्रित किया गया है. उन्होंने इस मौके पर उपस्थित रहने का आश्वासन दिया है, ऐसी जानकारी आयोजन समिति के संजय आठवले सहित अन्यों ने आज पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, आगामी 7 फरवरी को सायंस्कोर मैदान पर महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में पहली बार त्यागमूर्ति माता रमाई जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए आयोजन समिति की तरफ से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निमंत्रण दिया गया है. साथ ही जयंती महोत्सव का रंगीन पोस्टर का विमोचन 22 जनवरी को किया गया है. उपमुख्यमंत्री ने उद्घाटक के रुप में उपस्थित रहने सहमति दर्शाई है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को संपूर्ण जीवनभर सहयोग करने वाली माता रमाई के जीवनचरित्र तथा उनके अथक परिश्रम की जानकारी सभी समाजघटकों को होने के मकसद से माता रमाई के जीवन पर प्रबोधनात्मक व्याख्यान इस जयंती महोत्सव में होगा. बौद्ध उपासक व उपासिका तथा सभी धर्म के नागरिकों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा महिलाओं को स्वयं रोजगार निर्माण करने और उन्हें आत्मनिर्भर करने के लिए मार्गदर्शन भी किया जाएगा. इस महोत्सव में बौद्धों के श्रद्धा स्थान रहे पूज्य भदंत ज्ञानज्योति महास्थवीर उपस्थित रहेंगे. वह दोपहर 3 बजे बौद्ध उपासक व उपासिकाओं को धम्म देशना देंगे. इसी तरह माता रमाई बुद्ध भीम गितों का प्रबोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ‘एक रात्र निळ्या पाखरांची’ कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम में मुंबई की विख्यात गायिका सुषमा देवी और गायक मनोज राजा उपस्थित रहकर दर्शकों का प्रबोधात्मक गीत के माध्यम से मनोरंजन करेंगे. पत्रकार परिषद में मुख्य आयोजक संजय आठवले, विजय गायकवाड, राजेंद्र वाटाणे, रणजीत चव्हाण, धनराज चक्रे, सुरेश मेश्राम, विनोद बुलदेवकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button