अमरावती

त्यागमूर्ति की सीख आज की महिलाए अपनी जीवन में लाए

समाजभूषण मधुकराव अभ्यंकर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.31 – मातोश्री रमाबाई आंबेडकर ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को उनके सामाजिक कार्यो में जो सहयोग दिया है वह उनके कार्य अतुलनीय है. उस त्यागमूर्ति की सीख आज की स्त्रियों को ग्रहण करनी चाहिए. कारण बाबा साहब विदेश में शिक्षा लेते समय माता रमाबाई ने अत्यंत विपरित परिस्थिति में अपना जीवनयापन किया. डॉ. बाबासाहब को यदि रमाबाई का सहयोग नही होता तो शायद बाबासाहब सामाजिक क्रांति पूरी न कर सके होते. रमाबाई यह आदर्श गृहिणी तो थी उसके साथ ह सुसंस्कारित समाज निर्माण करनेवाली माता भी थी. ऐसा प्रतिपादन समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर ने किया.
स्थानीय भूमिपुत्र कॉलनी, अमरावती के राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल इस शैक्षणिक व सामाजिक संस्था द्वारा मातोश्री रमाबाई अांबेडकर की स्मृतिदिन निमित्त अभिवादन कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर की अध्यक्षता में किया गया था. इस कार्यक्रम में प्राचार्य गजानन वानखडे, संस्था के सचिव क्षितीत अभ्यंकर, प्रा. सतीश पुंडकर, दिनेश मोहोड उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन गौतम मोहोड ने किया तथा आभार जीवन फसाटे ने माना.

Related Articles

Back to top button