अमरावती

मेलघाट में टाइफाइड का फैलाव

चुरणी अस्पताल मेें सुविधाओं की कमी

चिखलदरा/दि.16– मौसम में परिवर्तन होने से मेलघाट के ग्रामीण क्षेत्र परिसर में सर्दी, खांसी, बुखार , पेट दर्द , उल्टी, जुलाब, वायरल फीवर आदि मरीजों की संख्या में वृध्दि हो गई है. जिसके कारण चुरणी ग्रामीण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ गई है. अत: अस्पताल में अधिक सुविधा बढाने की आवश्यकता हैं. फिलहाल तो स्वास्थ्य सुविधा की कमी यहां देखी जा रही हैं. बच्चों की विशेष देखभाल का आवाहन किया जा रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि खुले में रखे पदार्थ खाने से विषाणुजन्य रोग बढे हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार देहातों में भी सर्दी, खांसी, बुखार, पेटदर्द के मरीज पडे हैं. जबकि चुरर्णी में डॉक्टर्स की कमी महसूस की जा रही. एक दो डॉक्टर्स पर काम का बोझ बढा है.
इस बीच डॉ. साहेबलाल धुर्वे ने बताया कि पिछले माह से मरीज संख्या बढ रही है. रोज ओपीडी में उपचार के लिए मरीज आ रहे हैं. नागरिकों को लापरवाही न करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button