अमरावती
यू.पी. सरकार द्वारा बिजली कर्मियों पर की गई कार्रवाई का जताया निषेध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – बिजली विभाग की दो संगठनाओंं द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा बिजली विभाग के निजीकरण के फैसले का विरोध किया गया. जिसमें संगठनाओं द्वारा जेल भरो आंदोलन करने वाले बिजली विभाग केे कर्मचारियों व अभियंताओं को जेल में डाल दिया गया था. जिसका विरोध एम.एस.ई. वर्क फेडरेशन अमरावती द्वारा किया गया. आज संगठना के पदाधिकारियों द्वारा जोन कार्यालय के सामने संगठना के सर्कल सचिव अमोल काकडे के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का निषेध व्यक्त किया गया. इस समय संगठना के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.