अमरावतीमुख्य समाचार

उबाठा सेना के कार्यकर्ताओं की धरपकड़

राणे को बताने वाले थे काले झंडे

अमरावती/दि.10- शिवसेना उबाठा के युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और संजय राऊत के विरुद्ध सतत आलोचना करने वाले विधायक और भाजपा नेता नीतेश राणे को काले झंडे बतानेे से पहले ही महानगर युवा सेना के कार्यकर्ताओं की पुलिस ने धरपकड़ की. राणे दो दिन अमरावती में रहे. इस दौरान सागर देशमुख ने उन्हें काले झंडे बताने का ऐलान किया था. कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर ली थी. किन्तु पुलिस ने पहले ही धरपकड़ शुरु कर सुजीत झंझाड, पिंटू चव्हाण, धीरज तायडे, मयूर गव्हाणे, शक्ति भेले, सौरभ भोमे, अभी राऊत, रोहन खराबे, हेमंत भुरे, प्रणय झंझाड, अजय सूर्यवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों को स्थानबद्ध किया. राणे के अमरावती शहर से बाहर जाने के बाद कार्यकर्ताओं को छो़ड़ा गया. ऐसा दावा उबाठा सेना ने किया है.

Back to top button