अमरावतीमहाराष्ट्र

उबाठा शिवसेना ने किया हनुमान चालीसा पाठ

चांगापुर नरेश के सामने आघाडी की जीत का अनोखा अंदाज

अमरावती/दि.6– अमरावती लोकसभा क्षेत्र में नवनीत राणा की पराजय से जिले में शिवसेना उबाठा द्वारा खुशी व्यक्त की जा रही है. अमरावती महानगर की ओर से चांगापुर हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ कर अनोखे तरीके से विजय को मनाया गया. इस हनुमान चालीसा पाठ में महानगर प्रमुख पराग गुडधे सहित पदाधिकारी उपस्थित थे. उनमें जिला प्रमुख सुनील खराटे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने, जिला प्रमुख मनोज कडू, महिला आघाडी प्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी, उपमहानगर प्रमुख सुनील राऊत, महिला आघाडी शहर प्रमुख राजश्री जठाले सहित बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, निवर्तमान सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री बंगले के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का आंदोलन किया था. उस समय पुलिस ने सांसद राणा को यजमान विधायक रवि राणा सहित गिरफ्तार किया था.

Back to top button