अमरावती

मंगरुल दस्तगीर से पुलगांव मार्ग पर बनाया जाएगा उडान पुल

पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप ने दी जानकारी

  • उडान पुल के लिए 400 करोड का निधि मंजूर कराया

चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.24 – धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में चांदूर रेलवे व धामणगांव शहर के महत्वपूर्ण उडान पुल को मंजूरी दिलाने के बाद अब पुन: नये दो रेलवे उडान पुल को मंजूरी दिलवाने में पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप को सफलता मिली है. इसके अलावा चांदूर रेलवे से कुर्‍हा मार्ग के निर्माण कार्य को भी मंजूरी मिली है. खास बात यह हेै कि कोरोना काल के बाद पहली बार यह मंजूर कार्य जल्द ही शुरु किये जाएंगे, इस आशय की जानकारी पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप ने पत्रकार परिषद में दी.
पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप ने कहा है कि अर्थसंकल्पिय अधिवेशन में निर्वाचन क्षेत्र में तकरीबन 400 करोड रुपयों के कार्य को मंजूरी मिली है. इसमें चांदूर रेलवे से गुजरने वाले अमरावती बायपास पर रेलवे उडान पुल को मंजूरी मिली है. इसमें राज्य का हिस्सा 23 करोड 37 लाख व केंद्र का हिस्सा 23 करोड 37 लाख रहेगा. वहीं दूसरा उडान पुल मंगरुल दस्तगीर से पुलगांव मार्ग पर चिंचोली से ओकनार गांव के रेल मार्ग पर होगा. इसमें राज्य का हिस्सा 26 करोड 60 लाख व केंद्र का हिस्सा 26 करोड 60 लाख रहेगा. दोनों उडान पुल का काम रेलवे कंपनी महारेल के मार्फत किया जाएगा. इसके अलावा चांदूर रेलवे-कुर्‍हा रोड का भी निर्माण कार्य होगा. नांदगांव खंडेश्वर से राजुरा मार्ग पर अलग-अलग लंबाई में 30 किमी के कार्यों को मंजूरी मिली है. इसके लिए 7 करोड रुपए दिये गए है. चांदूर, सोनागांव, बग्गी, राजुरा इन 19 किमी लंबाई के मार्ग पर 5 करोड रुपए खर्च किये जाएंगे. इसके अलावा नांदगांव खंडेश्वर तहसील के धानोरा गुरव से पापड-वाढोणा 21 किमी लंबे रास्ते की दुरुस्ती के लिए 2 करोड, नांदगांव से सावनेर-मोखड-मांजरी म्हसला इस रास्ते पर पुल निर्माण कार्य के लिए 75 लाख का निधि मंजूरी किया गया है. वहीं लोणी, मोरगांव, जनुना मार्ग पर 2 करोड 25 लाख रुपयों के पुल का काम मंजूर किया गया है. इसके अलावा अंजवती-अंजनसिंगी, जुना धामणगांव, धामणगांव-देवगांव मार्ग के 233 करोड रुपयों के कार्य की शुरुआत हो गई है.

Related Articles

Back to top button