उडानपुल से एसआरपीएफ की टीम पर फेंका पत्थर
दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि.19- बीती रात शहर में कर्फ्यू के दौरान अपनी दुपहिया लेकर घुम रहे दो युवकों ने पुलिस की टोका-टोकी से नाराज होकर राजकमल चौराहे पर उडान पुल के उपर से नीचे बंदोबस्त में तैनात एसआरपीएफ के कर्मचारियों पर एक बडा सा पत्थर फेंंका. हालांकि सौभाग्य से इस पत्थर की वजह से किसी को कोई चोट नहीं आयी.
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10.45 बजे दुपहिया लेकर घुम रहे थे. इस समय उन्हें इर्विन चौराहे पर बंदोबस्त में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया और कर्फ्यू के दौरान घुमने को लेकर हडकाया भी गया. जिसके बाद ये दोनों युवक अपनी दुपहिया लेकर इर्विन चौक से राजापेठ की ओर जानेवाले उडानपूल पर चढे और राजकमल चौराहे के उपर उडानपुल को पार करते समय नीचे बंदोबस्त में तैनात पुलिस कर्मचारियों को गंदी-गंदी गालियां दी. इसके बाद यह दोनों युवक राजापेठ की ओर चले गये और वहां से एक बडा सा पत्थर अपने साथ दुपहिया पर लेकर उडानपुल पर वापिस लौटे. जिसे उन्होंने राजकमल चौराहे के उपर उडानपुल पर खडे होकर नीचे बंदोबस्त हेतु तैनात एसआरपीएफ के पुलिस जवानों पर फेंका. सौभाग्य से जिस स्थान पर यह भारी-भरकम पत्थर गिरा, वहां पर उस वक्त पुलिस का कोई जवान खडा नहीं था. जिसके चलते किसी को कोई चोट नहीं आयी. उडानपुल से पत्थर फेंकने के बाद दोनों ही युवक मौके से भाग गये. वहीं बंदोबस्त में तैनात पुलिस जवानों द्वारा तुरंत ही इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने दफा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए इन दोनों युवकोें की तलाश शुरू की. साथ ही इर्विन चौराहे व राजापेठ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. जिसमें से कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो लोग बाईक पर सवार होकर जाते दिखाई दिये है. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.