उडानपुल संघर्ष समिती ने किया उडानपुल के काम का निरीक्षण
अमरावती/दि.4– विगत कई वर्षो से शुरु चित्रा से नागपुरी गेट, वलगांव रोड उडान पुल का काम कछुआ गति से शुरु होने के कारण यहां के नागरिकों को व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड रही है. जिसके कारण उडानपुल संघर्ष समिती व्दारा शनिवार को उडान पुल परिसर का दौरा कर यहां के कामों का निरिक्षण लिया गया.
शनिवार को उडान पुल संघर्ष समिती की ओर से उडान पुल निर्माण करने वाले ठेकेदार व्दारा मनपा स्कूल ग्राऊंड में अतिक्रमण करने व पुल निर्माण परिसर का दौरा कर कामों का जायजा लिया गया. इस समय दैनिक अमरावती मंडल को समिती व्दारा बताया गया कि हमने माहिती के अधिकार से पता लगाया है कि उडान पुल के लिए लगभग 64 करोड की निधी पास की गयी थी. जिसमें से ठेकेदार व्दारा अभी तक 63.23 करोड रुपये उठा लिए जाने के बावजूद उडान पुल का काम सिर्फ 40 फिसदी ही हो पाया है. उडानपुल संघर्ष समिती की दखल के बाद क्षेत्र की विधायक व्दारा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से उडानपुल बनाने के लिए 10 करोड की निधी का पत्र सौंपा गया है. जो कि अभी पास होना बाकि है. उडान पुल में हो रहे घोटाले को उजागर करने के लिए सोमवार को संघर्ष समिती व्दारा पत्रपरिषद के माध्यम से जानकारी दी जाने की बात भी इस समय समिती सदस्यों ने कही. इस समय एड.शोएब खान आसिफ तवक्कल, रफ्फू पत्रकार, हमीद शद्दा, नसीम खान, जावेद साबिर, हाजी निसार, सादिक शाह, अब्दुल अज़ीम, गुड्डू हमीद, जुबेर खान, अकील पहेलवान, वली भाई, अब्दुल नईम, असलम सालाट, मेहमूद शाह, जाकिर शाह आदि मौजुद थे.