अमरावती

उदय निधि स्टालीन का ऐसा भी निषेध

सीढ़ियों पर तस्वीर लगाकर उस पर दिए पैर

* हिंदू क्रांति सेना द्वारा द्रमुक नेता की भर्त्सना
अमरावती/दि.13 हिंदू क्रांति सेना और हिंदू संगठनों ने तमिलनाडू के सीएम के बेटे उदय निधि स्टालीन का मंगलवार शाम अनोखे अंदाज में निषेध किया. एकवीरा देवी मंदिर में पायरी पर उदय निधि के फोटो लगाकर उस पर पैर दिए गए. सैकड़ों श्रद्धालु मंगलवार को देवी दर्शन हेतु पधारे, उन सभी ने उदय निधि के फोटो पर पांव रख अपना निषेध व्यक्त किया. उदय निधि ने पिछले सप्ताह सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी बताकर खत्म करने की भाषा की थी. उनकी देश में सर्वत्र निंदा-भर्त्सना हो रही है.
इसी कड़ी में हिंदू क्रांति सेना और हिंदू संगठनों ने अंबा-एकवीरा देवी मंदिर में यह उपक्रम अपनाया. सनातन धर्म के द्वेषी का अपने तरीके से निषेध किया. क्रांति सेना के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष हेमंत मालवीय ने कहा कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. किसी को भी किसी धर्म के अपमान की अनुमति नहीं है. उदय निधि के बयान से करोड़ों हिंदूओं की भावनाओं को ठेंस पहुंची है. अभी भी समय है, उदय निधि हिंदूओं की सार्वजनिक रुप से क्षमायाचना कर लें. उन्होेंने कहा कि सनातन हिंदू धर्म किसी दूसरे धर्म पर अंगुली नहीं उठाता. अपमान भी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस समय हिंदू जनजागृति के नीलेश टवलारे, हिंदू क्रांति महिला जिलाध्यक्ष रेखा रिणवा, मानसी साहू, नीलम मालवीय, योगेश विंचूरकर, रोशन सागर, कदम, पिंजरकर, शरद अग्रवाल, निरंजन दुबे, विजय उपाध्याय, सतीश शेंद्रे, कृष्ण डागा, राकेशराव सहित सैकड़ों सनातनी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button