स्वार्थ व पुत्रमोह में फंसकर उद्धव ने तोडी थी युति
भाजपा ने उद्धव ठाकरे के बयान पर किया पलटवार
नागपुर/दि.13 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में उत्तर भारतीयों की एक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पर शिवसेना के साथ युति तोडने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, विगत विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता की लालच और पुत्रमोह में फंसकर खुद उद्धव ठाकरे ने भाजपा के साथ युति तोडी. साथ ही हिंदूत्व के मुद्दे को भी छोड दिया. जिसके चलते उन्होंने कांग्रेसी विचारधारा के साथ हाथ मिलाने में भी हिचक महसूस नहीं की. साथ ही सावरकर का अपमान होते समय भी वे चूपचाप बैठे तमाशा देख रहे थे. ऐसे में अब उन्हें हिंदूत्व पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
उल्लेखनीय है कि, उत्तर भारतीयों का समर्थन मांगने हेतु मुंबई में बुलाई गई बैठक मेें उद्धव ठाकरे ने मराठी व गैर मराठी विवाद को खत्म करने की जरुरत बताने के साथ-साथ कहा कि, शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने कभी भी उत्तर भारतीयों व मुस्लिमों का द्बेश नहीं किया और हिंदूत्व के मुद्दे पर भाजपा के साथ युति की. लेकिन भाजपा ने पिछले चुनाव के बाद युति तोड दी. उद्धव ठाकरे के इसी बयान पर भाजपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने पलटवार किया है.