उध्दव बन सकते हैं औरंगजेब फैन क्लब अध्यक्ष
चंद्रशेखर बावनकुले का तीखा वार

अमरावती दि. 28 – प्रदेश के राजस्व और जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शिवसेना उबाठा के नेता उध्दव ठाकरे के औरंगजेब फैन क्लब का सदस्य बन जाने और अब उस क्लब के अध्यक्ष बन जाने का जोरदार ताना मारा. उध्दव ठाकरे ने मोदी सरकार द्बारा सौगात ए मोदी पेशकश की आलोचना की थी. उस बारे में बावनकुले से सवाल करने पर उन्होंने तगडा जवाब दिया.
पालकमंत्री ने दावा किया कि उध्दव ठाकरे के परभणी, धारा शिव और नाशिक में उम्मीदवार चुने गये तो उनके विजय जुलूस में पाकिस्तान के झंडे लहराए गये थे. उध्दव ने अपने पिता बालासाहब ठाकरे का हिन्दुत्व के विचारों को केवल मतों के वास्ते कब से ही तिलांजलि दे रखी हैं. बालासाहब ठाकरे ने कहा था कि कांगे्रेस से समझौता करने की बजाय वे अपनी दुकान अर्थात शिवसेना बंद कर देंगे. ऐसी कांग्रेस से उध्दव ठाकरे ने सत्ता के वास्ते समझौता किया. अभी भी वोटों के लिए उध्दव गलत समझौते कर रहे हैं. उध्दव ने हिन्दुत्व का, भगवा का विचार छोड दिया है. सारे धर्म छोड दिए हैं. उध्दव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य बन गये हैं. अब उध्दव इस क्लब के अध्यक्ष भी बन सकते हैं. बावनकुले ने संजय राउत के प्रश्न व विषय पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. कहा कि राउत की महाराष्ट्र ने सुनना बंद कर दिया है.