अमरावती

उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे में राहुल गांधी को जूते मारने का साहस हैं क्या?

वीर सावरकर के अपमान पर सांसद डॉ. बोंडे आक्रामक

अमरावती/दि.28– राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, स्वाधीनता वीर विनायक दामोदर सावरकर का अपमान करने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने वीर सावरकर पर भद्दी टिप्पणी की थी तो बालासाहब ठाकरे ने अय्यर के फोटो पर स्वयं जूते मारे थे. उद्धव और आदित्य ठाकरे घर जाकर राहुल गांधी को तमाचा नहीं मार सकते तो, कम से कम राहुल की फोटो पर तो जूते मारकर दिखलाएं. उनसे यह अपेक्षा है क्योंकि वह बालासाहब ठाकरे के बेटे और पोते हैं. डॉ. बोंडे ने आरोप लगाया कि, सत्ता की लालसा में ठाकरे पिता-पुत्र ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने राहुल गांधी के वक्तव्य का निषेध किया.
डॉ. बोंडे के अनुसार कांग्रेस के डिस्कॉलिफाइड हुए पूर्व सांसद राहुल गांधी ने फिर एक बार वीर सावरकर को माफी वीर कहकर उनका अपमान किया है. जब यही हरकत कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर ने की थी तो उस समय बालासाहब ठाकरे ने कडा विरोध करते हुए, अय्यर के पुतले पर पहला जूता मारा था. डॉ. बोंडे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने जिस तरह का साहस दिखाया उस तरह का साहस उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे ने सत्ता की लालसा में गंवा दिया है. देश की जनता पूछ रही है कि, जिस स्वाधीनता सेनानी ने लगातार अत्याचार सहन किए उनके बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले राहुल गांधी के प्रति ठाकरे पिता-पुत्र कडी भूमिका क्यों नहीं ले रहे? बडबोले संजय राउत भी चुप क्यों बैठे हैं? इस तरह राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह मुद्दा उपस्थित कर नया विवाद खडा कर दिया है.

Related Articles

Back to top button