अमरावती/दि.5 – बदलते राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए राज्य में बडी सियासी हलचल मची है. ऐसे में नेताओं के धडाधड दौरे हो रहे हैं. इसी कडी में शिवसेना उबाठा प्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी रविवार-सोमवार पश्चिम विदर्भ का दौरा कर रहे हैं. वे इस दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पश्चिम विदर्भ उबाठा सेना के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है. यहां से शिवसेना के सांसद अनेक बार चुनकर आए हैं.
इस बीच मुंबई से प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार-रविवार को उद्धव ठाकरे अमरावती और यवतमाल में आ सकते हैं. जबकि जिला प्रमुख सुनील खराटे से अमरावती मंडल ने बात की तो उन्होंने बताया कि, नियोजन बैठके चल रही है. उनकी जानकारी के अनुसार उद्धव साहब रविवार 9 जुलाई को यवतमाल आएंगे. वहां से रात को अमरावती पहुंचेंगे और मुक्काम करेंगे. अगले दिन सोमवार 10 जुलाई को अमरावती में कार्यकर्ता सम्मेलन को संंबोधित व मार्गदर्शन करेंगे. बहरहाल अमरावती में उद्धव ठाकरे की यात्रा को लेकर शिवसैनिकों में उत्साह देखा जा रहा है. यह गौरतलब है कि, शिवसेना के अधिकांश पुराने पदाधिकारी व कार्यकर्ता उबाठा सेना के साथ मजबूती से खडे रहे. इस बीच बताया गया कि, उद्धव के साथ आदित्य ठाकरे, सांसद संजय राउत, भास्कर जाधव, सुषमा अंधारे भी आएगी.