7 को उद्धव ठाकरे जिला दौरे पर
दर्यापुर में होगी विशालकाय रैली

* बडनेरा में जनसभा को करेंगे संबोधित
अमरावती/दि.2 – शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी 7 नवंबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. अपने इस दौरे के तहत वे दर्यापुर व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्रों को भेंट देते हुए इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार भी करेंगे. बता दें कि, शिवसेना उबाठा द्वारा दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से गजानन लवटे व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से सुनील खराटे को अपना प्रत्याशी बनाया गया है.
इस संदर्भ में शिवसेना उबाठा के पार्टी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 7 नवंबर को शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का समसे पहले दर्यापुर में आगमन होगा. जहां पर वे पार्टी प्रत्याशी गजानन लवटे के प्रचार हेतु निकाली जाने वाली रैली में शामिल होकर रोड शो करेंगे. वहीं शाम 5 बजे बडनेरा पहुंचकर नई बस्ती बडनेरा के आठवडी बाजार परिसर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसे में शिवसेना उबाठा के पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अभी से ही अपने पार्टी प्रमुख के आगमन व दौरे को लेकर तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है.