अमरावतीमहाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे शिवसेना अपने दम पर लडेंगी मुंबई-ठाणे और नागपुर मनपा चुनाव

मुंबई में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को काम से लगने का पार्टी प्रमुख का आवाहन

* वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष ने प्रकाश आंबेडकर ने आदित्य ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप
अमरावती / दि. 11– विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी को मिली विफलता के बाद मविआ में नोंकझोंक शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से आघाडी के तीनों पार्टी के नेता एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है. ऐसे में आगामीकुछ माह में स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव घोषित होने की संभावना है. इस कारण इश चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलो ने अभी से शुरूआत कर दी है. मुंबई मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि पर शिवसेना ठाकरे गुट की महत्वपूर्ण बैठक उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पूर्व ली थी. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को काम से लगने की सूचना उन्होंने दी थी. शिवसेना उबाठा ने अब अपने दम पर चुनाव लडने का नारा दिया है. इसको लेकर वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप किया है.

मनपा चुनाव को लेकर राऊत ने क्या कहा?
मुंबई सहित नागपुर तक हम मनपा के चुनाव अपने दम पर लडनेवाले है. फिर जो होगा वह होगा? एक दफा हमे आजमाना है. हम मनपा चुनाव अपने दम पर लडनेवाले है. नागपुर में भी हम चुनाव स्वतंत्र लडेंगे. हमे उद्धव ठाकरे ने इस बाबत संकेत दिए है. मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर के कार्यकर्ताओं को मौका कब मिलेंगा? क्योंकि आघाडी में और विधानसभा में कार्यकर्ताओं को चुनाव लडने का मौका नहीं मिलता. इसका असर पार्टी और संगठन को मजबूत करने पर होता है. मनपा, जिला परिषद और नगर पंचायत के चुनाव स्वतंत्र लडकर पार्टी मजबूत करना होता है, ऐसा संजय राऊत ने कहा.

प्रकाश आंबेडकर का आरोप क्या?
शिवसेना उबाठा ने महाविकास आघाडी तोडने का लिया निर्णय यह आदित्य ठाके के व्यक्तिगत फायदे के लिए लिया गया है, ऐसा गंभीर आरोप प्रकाश आंबेडकर ने किया है.

जितेंद्र आव्हाड ने क्या कहा?
जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि उनकी इच्छा होगी स्वतंत्र जाने की तो उन्हें रोकने वाले हम कौन? लेकिन विधानसभा की हार के बाद हमने साथ रहना था, ऐसा लगता है. इस कारण निर्णय काफी जल्दबाजी में लिया दिखाई देता है. जमीनीस्तर पर कार्यकर्ताओं का कहना क्या है, यह हमे पता है. इस कारण यह निर्णय उचित है, ऐसा हमे नहीं लगता.

 

Back to top button