अमरावतीमहाराष्ट्र

किसके लिए काम करना है, उद्धव ठाकरे तय करेंगे

शिवसेना महानगर प्रमुख गुडधे ने किया स्पष्ट

अमरावती/दि.11– शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा कि, शिवसैनिकों को किस पार्टी का काम करना है और किस पक्ष के लिए काम नहीं करना है, इस संबंध में सारे अधिकार उद्धव ठाकरे के पास हैं. जब तक उद्धव ठाकरे के आदेश नहीं आते, तब तक जिले में किसी भी स्तर पर किसी को चमकोगिरी का प्रयास नहीं करना चाहिए.
देश में इंडिया आघाडी व महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी बनने और लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की सफलता को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर वरिष्ठ स्तर पर चर्चा शुरु है. इस बीच जिले व शहर में मविआ के तीनों दलों के कुछ स्थानीय नेता एक-दूसरे के विरोध में प्रचार अथवा बयानबाजी कर रहे हैं. यह बयानबाजी महाविकास आघाडी को कमजोर कर रही है. पराग गुडधे ने कहा कि, स्थानीय नेताओं को अपने-अपने पक्ष को जिम्मेदारी के साथ रखना चाहिए. हम अपने नेताओं से बडे नहीं हैं. इसलिए अपनी मर्यादा का हमें ध्यान रखना होगा. मविआ के तीनों पक्ष जब अपनी भूमिका जाहिर करेंगे, तब स्थानीय नेताओं को अपनी भूमिका रखनी चाहिए. तब तक किसी को भी चमकोगिरी नहीं करनी चाहिए.

 

Back to top button