अमरावतीमुख्य समाचार

उद्धव नहीं उठा सके धनुष्य बाण का भार

कभी घर से बाहर नहीं निकले

* सांसद बोेंडे का पलटवार
अमरावती/दि.28- उबाठा शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा हिंगोली में जनसभा लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाने का सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आज तीखा जवाब दिया. बोंडे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को धनुष्य बाण का भार, जिम्मा उठाते नहीं आया. वे कभी घर से बाहर ही नहीं निकले. बालासाहब के विचारों को उद्धव ठाकरे ने तिलांजलि दे दी.
उल्लेखनीय है कि रविवार को उद्धव ठाकरे ने हिंगोली की सभा में महायूति सरकार पर तीखे हमले किए थे. ठाकरे ने कहा था कि जनता के पैसे पर सरकार आपल्या दारी और गप्पे बड़ी भारी, ऐसी परिस्थिति है. किसानों और ग्राहकों को उचित दाम दिलाना सरकार का काम है. यही हाल कांदा सहित अन्य माल का भी है. उद्धव ने कहा था कि अच्छे नेता तैयार करने का माद्दा भाजपा में नहीं है. इसलिए उन्हें नेता और कार्यकर्ता चुराने पड़ रहे हैं. मेरे पिता को भी चुरा लिया. डॉ. बोंडे ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उद्धव ने बालासाहब के विचारों को दरकिनार कर दिया है. ये फिलहाल सोनिया गांधी के विचारों पर बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने धनुष्य बाण का जतन किया है. वर्तमान सरकार गरीबों को घर जाकर योजनाओं का लाभ दे रही है. उद्धव ठाकरे कभी घर से बाहर ही नहीं निकले. उद्धव ने ऑनलाइन सरकार चलाने का प्रयास किया. उसकी कड़ी कीमत उन्हें कैसे पता चलेगी. बोंडे ने यह भी कहा कि भाजपा में प्रवेश करने पर पहले देश के लिए और बाद में पार्टी के लिए काम करना पड़ता है. उद्धव ठाकरे की कल की सभा का शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर ने भी करारा जवाब दिया है.

Related Articles

Back to top button