अमरावतीमहाराष्ट्र

होली निमित्त उधना से खुर्दा रोड विशेष ट्रेन

जल्द ही शुरू होगी अमरावती से पुणे ट्रेन

* मुंबई के लिए होली विशेष ट्रेन
अमरावती /दि.10– होली के तीन से चार दिन पूर्व और बाद में अमरावती-पुणे, अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस का आरक्षण हाऊसफुल रहने से जल्द ही अमरावती से सीधे पुणे, मुंबई के लिए होली विशेष ट्रेन शुरू होनेवाली है. फिर भी इसके पूर्व की उधना से खुर्दा रोड के दौरान अतिरिक्त होली विशेष ट्रेन रेलवे विभाग द्वारा चलाई जानेवाली है. इस विशेष ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायी सफर सुनिश्चित करना है.
होली यह देश का बडा पर्व रहने से गुजरात गए लोग और विद्यार्थी गृहनगर अमरावती व बडनेरा आते रहते है. इस मार्ग पर नियमित ट्रेन का आरक्षण आसानी से न मिलने के कारण उन्हें अतिरिक्त पर्याय के रुप में उधना से खुर्दा रोड ट्रेन सुविधाजनक साबित होनेवाली है. यह साप्ताहिक ट्रेन 12 मार्च से 30 अप्रैल तक हर बुधवार को उधना से दोपहर 12.20 बजे छूटेंगी और खुर्दा रोड दूसरे दिन रात 10.30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09060 यह 14 मार्च से 25 अप्रैल तक हर शुक्रवार को खुर्दा रोड से देर रात 2 बजे छूटेंगी और उधना दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी.

Back to top button