अमरावती/दि.3-स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित श्री गौतम ऋषि आश्रम में नवचेतना मंडल द्बारा बछबारस पर उद्यापन का आयोजन किया गया था. जिसमें 10 से 12 उद्यापन किए गये. जिसमें अनिता राठी, कृष्णा काबरा, पूनम चांडक, प्रिया मूंधडा, दिव्या लोया, राधिका काकाणी, भक्ति लढ्ढा, रूपाली सारडा, कीर्ति मूंधडा का समावेश रहा. हिन्दू धर्म मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी के चार दिनों बाद बछबारस का पर्व मनाया जाता है. जिसमें महिलाओं द्बारा व्रत रखा जाता है. व्रत रखनेवाली महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए कामना करती है साथ ही इस दिन गौमाता के बछडों का विधिवत पूजन किया जाता है. नवचेतना मंडल की अध्यक्षा रचना सुदा व सचिव कीर्ति चांडक ने कहा कि हमें खुशी है कि सभी उद्यापन में सदस्यों ने उत्साह के साथ सहभाग लिया और मंडल का मान बढाया.
इस अवसर पर नवचेतना मंडल की उपाध्यक्षा माधुरी सुदा ने आकर्षक रंगोली गाय के बछडे की साकार की. यह रंगोली आकर्षण का केन्द्र बनी. सभी ने इस रंगोली की प्रशंसा की. कार्यक्रम को सफल बनाने कोषाध्यक्षा राखी सोनी, स्व. कोषाध्यक्षा संगीता मंत्री, संचार प्रमुख सोनाली जाखोटिया सहित कार्यकारिणी सदस्या मंजू टावरी, दीपिका मंत्री, नम्रता लाहोटी, संध्या टावरी, नेतल मूंधडा, रचना राठी ने अथक प्रयास किए.