अमरावती
यूजीसी के गलत निर्णयों का जताया गया निषेध
हडप्पा संस्कृति का नाम बदलकर किया सरस्वती संस्कृति
अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – यूजीसी की ओर से देश के सभी विश्व विद्यालयों में इतिहास स्नातक पाठ्यक्रम में काफी बदलाव किया गया है. इतिहास पाठ्यक्रम में हडप्पा संस्कृति का नाम बदलकर उसे सरस्वती संस्कृति का नाम दिया गया है. जिससे विश्व पटल पर सरकार की प्रतीमा मलिन हो रही है. इस संदर्भ में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि, यूजीसी के गलत निर्णय का निषेध जताने के साथ ही हडप्पा संकृति का नाम पूर्ववत इतिहास पाठ्यक्रम में जस का तस रखने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय महानंदा टेकाम, प्रकाश सलामे, नरेश गेडाम, दिनेश टेकाम, शशिकांत आत्राम मौजूद थे.