अमरावती/ दि.16– पति बगैर काम का होने से परेशान होकर पत्नी और पत्नी की रोजरोज की कीट-कीट से परेशान पति इन दोनों के विवाद की अनोेखी जुगलबंदी गीत यह मल्टी टॉस्क फिल्म प्रोडेक्शन व्दारा निर्मित जबर्दस्त कॉमेडी गीत उगी-मुगी को दर्शकों का जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है. करीब 4 दिन में 1 लाख से अधिक विवर्स मिले हैं.
यह विदर्भ के कलाकारों की कलाकृति है. गीत वर्हाडी भाषा में है. इस गीत का फिल्माकंन अमरावती जिले के धानोरापुर्णा गांव में किया गया. गीत के दिग्दर्शक व गीतकार सागर भोगे है. सहदिग्दर्शक आशिष सुंदरकर, कला दिग्दर्शक सुधीर पेंडसे है. छायांकन संकलन किर्तीनंद इंगोले, संगित चेतन ठाकुर ने दिया है, रंगभुषा विनय भगत ने की. श्रीवल्ली मराठी वर्जन करने वाले विजय खंडारे प्रमुख भूमिका में झलक रहे है. उनके साथ प्रमुख भूमिका में श्रृतिका गावंडे, सहकलाकार श्रद्धा गजबे, ललिता वानखडे, नितेश कथे, सुधीर पेंडसे, भुषण जोंधले, सुमित तिजारे, मनिष पंगतराय, आशिष सुंदरकर, विशाल वानखडे, गौरव प्रधान का समावेश है. यह गीत भुषण जोंधले व अवंतिका मानकर ने गाया है.