उज्जैनकर सिल्वर में चांदी की भरपूर वेराईटीज
ग्राहकों से मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती/ दि.१ – स्थानीय सराफा बाजार में प्रताप चौक के निकट माई कॉम्प्लेक्स में स्थित उज्जैनकर सिल्वर प्रतिष्ठान में धनतेरस एवं दीपावली पर्व के निमित्त शुध्द चांदी से बनी एक से बढकर एक वेराईटीज बिक्री हेतु उपलब्ध करायी गई है. जिन्हें खरीदने के लिए उज्जैनकर सिल्वर में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड भी उमड रही है.
उज्जैनकर सिल्वर में चांदी से निर्मित जूडा, कंदरा, आगरा पायल, कोल्हापुरी मूर्ति, सिक्के, बर्तन, मुकूट, समई, पूजा थाली, लक्ष्मी जी की विविध आकार-प्रकार व डीजाईनवाली मूर्ति तथा दीपावली पर्व के लिए भव्य वेराईटीज बिक्री हेतु उपलब्ध करायी गई है. जिन्हें ग्राहकोें द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. उज्जैनकर सिल्वर के संचालक राजू उज्जैनकर ने बताया कि, उनके प्रतिष्ठान द्वारा ग्राहकोें के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरते हुए शत-प्रतिशत शुध्द चांदी से निर्मित वस्तुएं ही बिक्री के लिए उपलब्ध करायी जाती है. यहीं वजह है कि, स्थानीय ग्राहक चांदी की खरीददारी हेतु उज्जैनकर सिल्वर को ही पहली प्राथमिकता देते है.