‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ पॉवर @ 2047 ऊर्जा महोत्सव प्रारंभ
विधायक सुलभा खोडके की अध्यक्षता में मान्यवरों की उपस्थिति
* महावितरण, महानिर्मिति तथा जिला प्रशासन का आयोजन
अमरावती/ दि. 28- आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत महावितरण, महानिर्मिति, महापारेषण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त माध्यम से ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ पॉवर ऽ 2047 ऊर्जा महोत्सव 27 जुलाई से प्रारंभ हुआ. बीते 8 सालों में ऊर्जा के क्षेत्र में किए हुए उज्वल कार्यो की जानकारी लेने इस महोत्सव का आयोजन किया गया है. 27 जुलाई को मोर्शी में भी स्वतंत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्थानीय जिलाधीश कार्यालय स्थित नियोजन भवन में महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके की अध्यक्षता में किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे, विधायक प्रताप अडसड, जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिप के सीईओ अविश्यांत पंडा, सुनील राणा, महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, महावितरण की मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, जयंत वीके, दीपक जैन, मयूर मेंढेकर, अभियंता दिलीप खानंदे, दीपक देवहाते, सुनील शेरकर आदि मान्यवर उपस्थित थे.
उज्वल भारत उज्वल भविष्य कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है. उर्जा क्षेत्र में बीते 8 सालों में हुए उल्लेखनीय कार्य की वजह से उर्जा के संदर्भ में कमी रहनेवाला भारत देश अब उर्जा आपूर्ति करनेवाला देश बना है. मेलघाट के 7 आदिवासी पाडो का उर्जाकरण करना यह महावितरण का उल्लेखनीय कार्य है. इसके अलावा 21 करोड की निधि यह पारंपरिक पध्दति से उर्जाकरण नहीं हुए 24 गांव के लिए आरक्षित रखी गई है. इसके पूर्व मध्यप्रदेश के नेपानगर से बिजली आपूर्ति का प्रबंधन किया गया . साथ ही हिवरखेड से धारणी ऐसा 90 किमी लंबाईवाला डबल सर्किट अतिदुर्गम परिसर से बिछाया गया है, ऐसी जानकारी महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने दी.
इस अवसर पर बिजली क्षेत्र की सफलताओं की गाथा प्रस्तुत करनेवाली वीडियों फिल्म भी दिखाई गई. साथ ही नुक्कड नाटिका तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उर्जा विकास के बारे में जानकारी दी गई. जिलास्तर पर विविध योजनाओं के माध्यम से पूर्ण हुए कार्यो की जानकारी प्रदान करनेवाली पुस्तक का भी प्रकाशन इस समय मान्यवरों के हस्ते किया गया. विविध योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मानित किया गया. लाभार्थियों ने भी महोत्सव के दौरान अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में प्रस्ताविक इंजी. दिलीप खानंदे ने रखा तथा संचालन इंजी.प्रदीप अंधारे ने किया व आभार सीईओ प्रशांत पंडा ने माना.
* अर्थचक्र को गति देने में उर्जा की भूमिका महत्वपूर्ण
तकनीकी ज्ञान के समय में विकास के अर्थचक्र को गति देने में ऊर्जा की भूमिका महत्वपूर्ण है. बिजली नहीं तो विकास रूक जाता है. इसलिए विकास की जननी रहनेवाली ऊर्जा विकास में उर्जा विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है.
सुलभा खोडके, विधायक
उज्वल भारत महोत्सव से कार्य की जागृति
विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल ने उर्जा महोत्सव के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना के आत्मनिर्भर भारत निर्माण करने के एक हिस्से के तौर पर देश अपारंपरिक उर्जा निर्माण की ओर बढ रहा है. उज्वल भारत उज्वल महोत्सव में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य की जागृति की गई है. यह प्रशंसनीय है.
प्रवीण पोटे पाटिल, विधान परिषद सदस्य
* मेलघाट में विद्युतीकरण के कार्य सफल
मेलघाट के अतिदुर्गम परिसर के 7 गांवों में विद्युतीकरण करने में उर्जा विभाग को सफलता मिली है. देश के भौगोलिक हालात पर चुनौती के पश्चात भी उर्जा विभाग ने पूरे देश में बिजली का जाल बिछाया है. जिससे साल 2018 में शत प्रतिशत गांव का विद्युतीकरण और शत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाने के काम को सफलता मिली है.
प्रताप अडसड,
विधायक धामणगांव रेल्वे