अमरावती

अंतत: जय भोले ट्रेडर्स के खिलाफ मामला दर्ज

प्लास्टिक उत्पादन को लेकर की गई कार्रवाई

* सीपी स्क्वॉड ने छापा मारकर पकडा था प्लास्टिक
अमरावती /दि.31– विगत 10 अगस्त को जाफरजीन प्लॉट परिसर के खत्री मार्केट में स्थित जय भोले ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारते हुए सीपी स्क्वॉड ने 3 हजार 175 किलो के प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग की खेप को बरामद किया था और पूरे मामले की जांच पडताल करने के बाद आखिरकार कल बुधवार 30 अगस्त को सिटी कोतवाली पुलिस ने जय भोले ट्रेडर्स के मालिक संतोष गुरुबक्श मंगलानी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. जिसके चलते प्लास्टिक पन्नी उत्पादकों व वितरकों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि, 50 मायक्रॉन से कम वाली प्लास्टिक पन्नियों व कैरिबैग के उत्पादन, वितरण व विक्री पर प्रतिबंध रहने के बावजूद भी कई व्यापारी बडे धडल्ले के साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नियों व कैरीबैग का प्रयोग करते दिखाई देते है. जिनके खिलाफ अब तक मनपा द्बारा केवल दंडात्मक कार्रवाई की जाती थी. साथ ही छोटे-मोटे दुकानारों पर कार्रवाई करते हुए ऐसे प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया जाता था. परंतु अब तक प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी व कैरीबैग का उत्पादन करने वाले कारखानों व वितरण करने वाले वितरकों के खिलाफ कार्रवाई करने से मनपा के अधिकारी बचते दिखाई दिए. वहीं विगत 10 अगस्त को सीपी स्क्वॉड ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खत्री मार्केट स्थित जय भोले ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारकर 15 लाख 87 हजार रुपए मूल्य वाले 3 हजार 175 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की खेप बरामद की. इस मामले में मनपा ने जय भोले ट्रेडर्स के संचालक पर मात्र 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. ऐसे में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक जांच की गई. जिसके बाद जय भोले टे्रडर्स के संचालक संतोष मंगलानी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button