अंतत: उन 58 ऊँटों कोमिली वापिस जाने की अनुमति
गौरक्षण से टैगींग के बाद किया गया रवाना
अमरावती/दि.12– विगत माह राजस्थान से हैद्राबाद की ओर ले जाये जा रहे 58 ऊँटों को प्राणिमित्र संगठनों की शिकायत के बाद जिले की धामणगांव रेल्वे तहसील में पकडा गया था. पश्चात उन्हें अमरावती के गौरक्षण संस्थान में लाकर रखा गया था. जहां पर उनके चारे-पानी की व्यवस्था की गई थी. साथ ही ऊँटों की कस्टडी को लेकर चांदूर रेल्वे के प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई चली. जहां पर अदालत ने गौरक्षण संस्थान को ऊँटों की खिलाई-पिलाई राशि अदा करने के बाद ऊँटों का ताबा ऊँट पालकों को देने और इन ऊँटों को वापिस राजस्थान ले जाने का आदेश दिया था. पश्चात पूरी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए आज इन 58 ऊँटों को उनके मूल मालिकों के सुपुर्द किया गया और उन्हें अमरावती से वापिस राजस्थान जाने की अनुमति दी गई. इससे पहले इन सभी 58 ऊँटों की गौरक्षण संस्थान में टैगींग करते हुए उनकी जानकारी को बाकायदा रजिस्टर में दर्ज किया गया तथा यह जानकारी अदालत के भी सुपुर्द की गई.