अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिर शरद पवार को हिंदू धर्म की शरण में आना पडा

मनसे नेता प्रकाश महाजन ने साधा निशाना

बीड /दि.1– शरद पवार गुट वाली राकांपा के नेता जितेंद्र आव्हाड द्वारा पहल करते हुए ठाणे में अक्षय तृतीय के दिन प्रति तुलजा भवानी मंदिर स्थापित किया गया. जहां पर राकांपा नेता शरद पवार व उनकी पत्नी प्रतिभा पवार के हाथों पूजा की गई. जिसे लेकर तंज कसते हुए मनसे नेता प्रकाश महाजन ने कहा कि, शरद पवार ने हमेशा ही खुद को नास्तिक बताते हुए हिंदू धर्म एवं हिंदुओं के आराध्यों के खिलाफ बाते कही है. लेकिन आज खुद शरद पवार को हिंदू धर्म की शरण में आना पडा. साथ ही जितेंद्र आव्हाड जैसे हिंदू विरोधी नेता को भी तुलजा भवानी का मंदिर बनाना पडा, इसे हिंदुओं की ताकत माना जा सकता है.
मनसे नेता प्रकाश महाजन के मुताबिक शरद पवार ने किसी जमाने में खुद को हिंदुओं के देवी-देवताओं का बाप बताते हुए कहा था कि, वे पंढरपुर के दौरे पर रहते समय मंदिर में जाने की बजाए बाहर चबुतरे पर बैठकर गप्पे मारते है, लेकिन आज वहीं शरद पवार मंदिर के गर्भगृह में बैठकर देवी की पूजा करते दिखाई दे रहे है यानि आखिरकार खुद को नास्तिक बतानेवाले शरद पवार हिंदू धर्म की शरण में आने को मजबूर हो ही गए.

Back to top button