अमरावतीमुख्य समाचार

… अंतत: ‘उस’ डॉक्टर ने किया थाने में आत्मसमर्पण

बलात्कार के मामले में किया गया था नामजद

* पोक्सो व एट्रोसिटी की धाराएं भी लगी

अमरावती/ दि.१ – दो दिन पूर्व शेगांव-रहाटगांव मार्ग पर अपना दवाखाना चलानेवाले ६७ वर्षीय डॉ. विवेक गोहाड पर एक १५ वर्षीय नाबालिग लडकी ने स्वास्थ्य जांच के बहाने अपने साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. शहर के चिकित्सा क्षेत्र में ख्यातनाम एवं लब्ध प्रतिष्ठित रहनेवाले डॉ. विवेक गोहाड पर यह आरोप लगने के बाद समूचे शहर में सनसनी मच गई थी. वहीं गाडगेनगर थाना पुलिस ने भादंवि की धारा ३७६ सहित पोक्सो अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया था. जिसके बाद आज सोमवार की सुबह ९ बजे डॉ. विवेक गोहाड ने अपने वकील एड. प्रशांत देशपांडे के साथ गाडगेनगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हेंं न्यायायिक हिरासत के तहत अमरावती सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ. गोहाड के वकील एड. प्रशांत देशपांडे ने बताया कि, पुलिस द्वारा इस मामले में अब एट्रोसिटी की धाराएं भी जोडी गई है, ऐसा पता चला है. ऐसे में केस स्टडी करने के बाद वे दीपावली के पश्चात डॉ. गोहाड की जमानत हेतु अदालत में आवेदन करेंगे.

Back to top button