अमरावती

अंतत: ‘उस’ दिव्यांग छात्रा का बैंक अकाउंट खुला

बैंक मैंनेजर पर होगी कार्रवाई

अमरावती/दि.8– जिले के कुर्‍हा स्थित इंडियन ओव्हरसीज बैंक के मैंनेजर द्बारा एक दिव्यांग छात्रा का बैंक अकाउंट खोलने से मनायी कर उसे बेरंग लौटा दिया गया था. लेकिन अपंग जनता दल के अल्टीमेटम के बाद उस छात्रा को बैंक मैंनेजर द्बारा बैंक में बुलाकर उसका अकाउंट खुलवा दिया गया. इस मामले में दोषी बैंक मैंनेजर पर कडी कार्रवाई का आश्वासन नोडल अधिकारी शशी रंजन कुमार ने अपंग जनता दल को दिया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार कुर्‍हा स्थित एक दिव्यांग छात्रा अपने पालक के साथ इंडियन ओव्हरसीज बैंक में ज्वाईंट अकाउंट खुलवाने के लिए गई थी लेकिन बैंक ने उसका बैंक अकाउंट खोलने से मना कर उसे बेरंग लौटा दिया. जिसके बाद अपंग हक अधिनियम 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन होने को लेकर अपंग जनता दल के मयूर मेश्राम के नेतृत्व में इंडियन ओव्हरसीज बैंक के गांधी चौक स्थित मुख्यालय में ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. जिसके बाद कुर्‍हा के बैंक मैंनेजर ने आनन-फानन मेें संबंधित छात्र को बैंक में बुलाकर उसका अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूर्ण की. जिस पर अपंग जनता दल के राहुल वानखडे, कांचन कुकडे, शेख रुस्तम, राजिक शाहा, अनवर शाहा, अजय वाहुरवार, प्रभाकर राउत, गोपाल वनवे आदियों ने बैंक के नोडल अधिकारी शशी रंजन कुमार का अभिनंदन कर दोषी बैंक मैंनेजर पर कार्रवाई की मांग की.

Related Articles

Back to top button