अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंतत: ‘उस’ मजदूर के शव का हुआ पोस्टमार्टम

ठेकेदार की लापरवाही से हुई थी आदिवासी मजदूर की मौत

* अपनी लापरवाही छिपाने का ठेकेदार कर रहा था प्रयास
* नागरिकों व मीडिया कर्मियों की सजगता से उजागर हुआ था मामला
* अब पीएम रिपोर्ट से सामने आएगी मजदूर की मौत की वजह
अमरावती/दि.11 – गत रोज स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में उस समय हंगामे वाली स्थिति बन गई थी, जब बिजली का करंट लगने की वजह से मृत हुए आदिवासी मजदूर के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ठेकेदार द्वारा अंतिम संस्कार हेतु अस्पताल से वापिस ले जाये जाने का प्रयास किया गया. इस समय कुछ मीडिया कर्मियों व नागरिकों की सजगता के चलते उक्त ठेकेदार का प्रयास नाकाम साबित हुआ. जिससे बौखलाकर उक्त ठेकेदार ने कुछ मीडिया कर्मियों सहित लोगों के साथ हुज्जतबाजी करने का प्रयास भी किया था और अपनी दाल न गलती देख मौके से भाग निकला था. पश्चात आज सुबह उस आदिवासी मजदूर के शव का आज सुबह स्थानीय जिला शवागार में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके चलते अब उस मजदूर की मौत की असली वजह सामने आएगी.
बता दें कि, नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेकेदारी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने खेतों में बिजली के खंबे लगाने के साथ ही आंधी तूफान की वजह से टूटकर गिरे बिजली के तारों को दुरुस्त करने हेतु कुछ मजदूरों को मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले से ले आया था. जिनमें मध्य प्रदेश के छिंडवाडा निवासी दीपक करन तुमडाम (23) का भी समावेश था. गत रोज रहाटगांव के पास रामगांव में कामकाज जारी रहते समय दीपक तुमडाम को बिजली का जोरदार करंट लगा. जिसके बाद उसे उसके साथी मजदूर अर्जून तुमडाम, संदीप उईके, सुनील भलावी, रामकृष्ण भलावी, नीलेश धुर्वे और नाई लाहीरी आदि गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले आए. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. इस कारण शव का पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य था. लेकिन ठेकेदार द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराते हुए शव ले जाने की जिद की गई. वहीं इस समय तक घटना की जानकारी पत्रकारों को मिलते ही वे भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे और इस घटना के फोटो व वीडियो संकलित कर रहे थे. इसी समय घटना को संकलित कर रहे एक पत्रकार पर ठेकेदार ने हमले का प्रयास किया. उस समय वहां भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे भी पहुंचे थे. उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी. ऐसे में संबंधित ठेकेदार वहां से भाग गया था. जिसके बाद मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला सामान्य अस्पताल से जिला शवागार भिजवाया गया. जहां पर आज सुबह उक्त शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस समय तक उक्त मृतक मजदूर के कुछ परिजन भी मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से अमरावती पहुंच गये थे.

* पत्रकारों ने जिलाधीश के मार्फत फडणवीस को भेजा पत्र
– पत्रकारों पर हमला करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ द्वारा आज जिलाधीश के मार्फत राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम ज्ञापन भेजते हुए गत रोज जिला सामान्य अस्पताल में समाचार संकलन का काम कर रहे पत्रकार व महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के शहराध्यक्ष अजय श्रृंगारे के साथ धक्का-मुक्की करने वाले एजेंसी ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग उठाई. जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार, कार्याध्यक्ष, देवीदास सूर्यवंशी, विभागीय अध्यक्ष नयन मोंढे, महिला जिलाध्यक्ष मिनाक्षी कोल्हे, जिला उपाध्यक्ष अली असगर दवावाला, जिला सचिन अनिरुद्ध उगले, जिला संगठक मोहित भोजवानी, जिला महासचिव शोएब खान, जिला कोषाध्यक्ष उज्वल भालेकर, शहराध्यक्ष अजय श्रृंगारे, महिला शहराध्यक्ष रुचि बनगैया, शहर उपाध्यक्ष दिलीप जवंजाल, शहर सचिव सागर डोंगरे, शहर कोषाध्यक्ष स्वप्निल सवाले, जिला प्रसिद्धि प्रमुख सागर तायडे तथा सदस्य समीर अहमद, राजरत्न मोटघरे, सतीश वानखडे, प्रवीण झोलेकर, वैभव औटिक व रोहित खाडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button