अमरावती

आखिरकार प्रहार के प्रयासों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला न्याय

पूर्व पस सभापति शशिकांत मंगले के प्रयास सफल

  • राज्यमंत्री बच्चू कडू के आदेश पर तत्काल निधि उपलब्ध

अंजनगांव सुर्जी/प्रतिनिधि दि.२४ – आखिरकार प्रहार शिक्षक संगठना द्बारा किए गए प्रयासों से 31 सेवानिवृत्त शिक्षकों को न्याय मिला. जिसमें राज्यमंत्री बच्चू कडू के आदेश पर तत्काल निधि उपलब्ध करवायी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति के 31 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सेवानिवृत्त वेतन बकाया था. पिछले एक वर्ष से यह सभी शिक्षक वेतन की प्रतीक्षा में थे ऐसे में प्रहार शिक्षक संगठना संस्थापक, अध्यक्ष तथा शालेय शिक्षण राज्यमंत्री के आदेशानुसार 27 करोड 26 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई.
इस संदर्भ में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अनेकों बार संबंधित प्रशासन से निवेदन किया था. किंतु इन्हें बकाया वेतन नहीं मिल पाया था आखिर नूर मोहम्मद अ. गनी इस सेवानिवृत्त शिक्षक ने वरिष्ठ समाजसेवक तथा अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति के पूर्व सभापति तथा विद्यमान कस्बेगव्हाण के सरंपच शशिकांत मंगले को सारी व्यथा सुनाई. सेवानिवृत्त शिक्षकों की इस समस्या से पूर्व सभापति मंगले ने राज्यमंत्री बच्चू कडू को अवगत करवाया. शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने तत्काल निधि उपलब्ध करवाए जाने की मांग प्रशासन से की. जिसमें तत्काल निधि उपलब्ध करवायी गई.
इन सेवानिवृत्त शिक्षकों को आखिरकार एक साल के बाद न्याय मिला जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक नूर मोहम्मद अब्दुल गनी सहित श्रीराम रामकृष्ण गव्हाले, तुलसीराम गणगणे, शमीम बेगम, सुरेश कालमेघ, गुलाम ताहीर, प्रदीप पुसदेकर, सुभाष निंबोकार, प्रकाश आवणकार, विजय डोरे, गोकूल केवटी, संजय कंकाले, संतोष घुरडे, प्रभाकर जवर्डीकर, महादेव देउलकर, रविंद्र निंभोकार, नूर मोहम्मद, अब्दुल गणी, झिंगूजी पालखडे, बलवंत वानखडे, भुस्कटे, गोपाल श्रीखंडे, सदाकर उल्लाखां, मनोहर ठाकरे, पंजाब बोरोले मदनलाल गुजर, सुनील झाडे, अरुण कुमार भगत मनोहर हरणे ने प्रहार शिक्षक संगठना प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button