अमरावतीमुख्य समाचार

… अंतत: सवा लाख का जुर्माना लेकर छोडा गया वह ट्रक

मामला एपीएमसी में सेस की चोरी का

* सोयाबीन की बजाय चना दिखाकर बचाया जा रहा था शेष
अमरावती/दि.22- स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती मेें विगत 12 अप्रैल को बडे ही अनूठे ढंग से सेस की चोरी किये जाने का मामला सामने आया था, जब 200 क्विंटल सोयाबीन लदे ट्रक में चना रहने की जानकारी देते हुए सेस की रकम को बचाने का प्रयास किया गया था. लेकिन जावक गेट पर यह मामला पकड में आने के बाद सिंघानिया ट्रेडर्स के ट्रक को माल सहित जप्त कर लिया गया था और विगत मंगलवार को सवा लाख रूपये यानी 10 प्रतिशत की जुर्माना राशि का भुगतान होने के बाद इस ट्रक को छोडा गया. वहीं मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच समिती का गठन भी किया गया.
बता दें कि, मंडी के संचालक सतीश अटल की जागरूकता व समयसूचकता के चलते यहां पर परमानंद अग्रवाल नामक खरीददार की सिंघानिया ट्रेडर्स फर्म द्वारा की जा रही सेस चोरी का मामला उजागर हुआ था. ऐसे में मंडी प्रशासन द्वारा संबंधित खरीददार के ट्रक सहित ट्रक में लादे गये 200 क्विंटल सोयाबीन को जप्त कर लिया गया था. ज्ञात रहें कि, चने की तुलना में सोयाबीन के दाम काफी अधिक है और 200 क्विंटल सोयाबीन पर 12 हजार 580 रूपये का सेस लगता है. ऐसे में ट्रक में लदे सोयाबीन को चना बताते हुए सिंघानिया ट्रेडर्स द्वारा इसके लिए 7 हजार 480 रूपये के सेस की रसीद फाडी गई थी और 5 हजार 100 रूपये के सेस की चोरी की गई थी. ऐसे में करीब चार-पांच दिनों तक सोयाबीन लदा यह ट्रक मंडी प्रशासन की कस्टडी में ही खडा रहा और संबंधित खरीददार द्वारा सवा लाख रूपये के जुर्माने की राशि अदा करने के बाद इस ट्रक को छोडा गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए फसल मंडी के सचिव दीपक विजयकर ने बताया कि, मामले की जांच हेतु किरण मकवानी की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच समिती गठित की गई है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Back to top button