अमरावती

अंतत: वेदांत का शव मिला कुएं से

चार दिन से था लापता, बोर्डी गांव में शोक की लहर

अचलपुर/दि.5– तहसील के बोर्डी गांव निवासी सुरेश तट्टे का 15 वर्षीय बेटा वेदांत तट्टे विगत 2 फरवरी से लगातार लापता था. ऐसे में उसकी चहुंओर सरगर्मी के साथ तलाश जारी थी. इसी दौरान आज वेदांत तट्टे का शव उसके ही एक रिश्तेदार के खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ. जिसके बाद पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया.
जानकारी के मुताबिक अचलपुर स्थित सिटी हाईस्कुल की कक्षा 10 वीं में पढनेवाला वेदांत तट्टे विगत बुधवार 2 फरवरी को हमेशा की तरह अपने दोस्तों के साथ खेलने हेतु गया था. पश्चात अपने एक दोस्त की साईकिल लेकर अचलपुर जाते हुए वहां से वापिस बोर्डी गांव लौटा. लेकिन अपरान्ह 4 बजे के बाद वह किसी को दिखाई नहीं दिया. ऐसे में उसके परिजनों द्वारा इस बारे में उसके दोस्तों से पूछताछ करने के साथ ही उसकी खोजबीन करनी शुरू की गई. इसके तहत गांव के कई लोग वेदांत की तलाश में पुरे परिसर की खाक छान रहे थे. किंतु विगत चार दिनों से वेदांत का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं अब वेदांत का शव गांव के ही पास रमेश तट्टे के खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ. जब एक मजदूर खेत में सिंचाई करने हेतु गया और दुर्गंध आने पर उसने कुएं में झांककर देखा, तो उसे पानी पर लाश दिखाई दी. जिसकी जानकारी तुरंत ही गांववासियों और पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शहर को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम हेतु अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भिजवाया गया. वेदांत अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था. साथ ही परिवार में उसकी दो बहने भी है. वेदांत की आकस्मिक मौत के चलते पूरे परिसर में खलबली व्याप्त है. साथ ही अब इस बात की जांच की जा रही है कि, वेदांत उस कुएं में कैसे गिरा.

Related Articles

Back to top button