अमरावती

20 नवंबर तक अल्टीमेटम

नहीं तो हडताल-यशोमति

* जलापूर्ति योजना की समीक्षा
अमरावती/दि.6– हाल ही में विधायक यशोमती ठाकुर की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में विश्रोली, शाहनूर और नांदगांवपेठ और 32 गांवों की क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पानी की कमी से जुड़े कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया.भातकुली तालुका में विश्रोली 105 गांवों की जलापूर्ति योजना, विधायक यशोमती ठाकुर को नंदगांव पेठ और 32 गांवों की क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना और शाहनूर जल आपूर्ति योजना के तहत सुचारू जल आपूर्ति की कमी के बारे में कई शिकायतें मिलीं.

उन्होंने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को एक संयुक्त बैठक आयोजित करने की सलाह दी. कलेक्टर कार्यालय में इन तीन योजनाओं के तहत समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए यह बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार हाल ही में आयोजित की गई थी. कलेक्टर सौरभ कटियार की उपस्थिति में जलापूर्ति योजना की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा बैठक में जिला सेंट्रल बैंक के निदेशक हरिभाऊ मोहोड, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष हरीश मोरे, तालुका अध्यक्ष सर्वश्री श्रीकांत पाटिल बोंडे, एडवोकेट अमित गावंडे, रमेश काले, सतीश पारधी, जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मुक्कद्दरखा पठान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जयंत देशमुख, संजय खोडस्कर, अंकुश जुनघारे, प्रभाकर धनदार, गजानन राठौड़, अभय देशमुख, दीपक नागे और मोर्शी-तिवसा की मंडली भी वहां थी.

Related Articles

Back to top button