अमरावती

बोगस लाभार्थी किसानों को अल्टीमेटम

पीएम किसान योजना के पैसे लौटाने के आदेश

* … वर्ना 7/12 पर चढ़ेगा बोझ
अमरावती/दि.23– प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में जिले के 15,330 आयकरदाता किसानों ने योजना का लाभ लिया व बैंक खाते में जमा हुई रकम वापस न करना अब काफी महंगा पड़ेगा. प्रशासन द्वारा बार-बार सूचना दिये जाने के बावजूद इन लाभार्थियों ने 9.78 करोड़ लौटाने में टालमटोल की है. ऐसे किसानों के 7/12 पर बोझा चढ़ने की तैयारी प्रशासन द्वारा की गई है. कुल योजनाओं के लिए अपात्र रहते हुए लाभ लेना इन किसानों को भारी पड़ने वाला है.
केेंद्र शासन ने नवंबर 2019 से शुरु की गई पीएम किसान सम्मान योजना में हर महीने 500 रुपए के अनुसार 11 हफ्ते जिले के किसानों के बैंक खाते में जमा किये गए है. इस योजना में 15,330 आयकरदाता किसानों ने भी लाभ के लिए ऑनलाईन पंजीयन कर 11,48,96,000 रुपयों का लाभ लिये जाने की बात केंद्र शासन के ध्यान में आयी है. इन अपात्र किसानों को बार-बार नोटीस, स्मरण पत्र दिये जाने के बाद उनके द्वारा 1 करोड़ 70 लाख 34 हजार रुपए शासन को लौटाये गए. अब भी 9 करोड़ 78 लाख 62 हजार रुपए वसूल करना बाकी है.

31 जुलाई तक करें केवायसी
योजना में कुछ अपात्र किसानों द्वारा लाभ लिये जाने से शासन द्वारा अब ई-केवायसी करने के निर्देश दिए गए है. इसमें शुरुआत में 31 मार्च अंतिम अवधि थी. पश्चात अवधि बढ़ाकर दिये जाने के बाद 31 मई व अब तीसरी बाद अवधि बढ़ाकर 31 जुलाई तक डेडलाईन दी गई है.
तहसीलनिहाय अपात्र लाभार्थी

Related Articles

Back to top button