अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्पमाला स्पर्धा में उमा झंवर ने मारी बाजी

श्री गोवर्धननाथजी हवेली में पुष्पमाला स्पर्धा

* ग्लोबल गुजराती वैष्णव वाणिक समाज का आयोजन
अमरावती/ दि.4-स्थानीय श्री गोवर्धननाथजी हवेली में ग्लोबल गुजराती वैष्णव वाणिक समाज तथा श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल अमरावती के सर्वाध्यक्ष श्री प. पू. गो. 108 श्री पुरूषोत्तमलालजी महाराजश्री (श्रीराजबावाश्री) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पुष्पमाला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में सुंदरमाला बनाकर प्रथम पुरस्कार उमा झंवर ने प्राप्त किया.
ग्लोबल गुजराती वैष्णव वाणिक समाज के स्थापना दिवस पर व गांधी जयंती के पर्व पर आयोजित इस स्पर्धा में 15 से अधिक महिलाओं ने एक से बढकर एक सुंदर माला निर्मित कर हिस्सा लिया था और यह मालाएं ठाकुर जी को समर्पित की गई. सर्वप्रथम सानिका बेन टापर ने स्पर्धा में सहभाग लेनेवाली स्पर्धक बहनों का परिचय करवाया. स्पर्धको द्बारा बनाई गई पुष्प मालाओं का परीक्षण शकुंतला दम्माणी, ज्योति गगलानी तथा रेखा जडिया ने किया. इस स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार उमा झंवर, द्बितीय पुरस्कार दिव्या गगलानी तथा तीसरा पुरस्कार वसुधा शाह को प्रदान किया गया.
इस अवसर पर मुकेशभाई श्राफ ने इस दिन का महत्व विषद करते हुए बताया कि ग्लोबल गुजराती वैष्णव वाणिक समाज संस्था अमरावती विभाग का यह दो साल में पांचवा सफल आयोजन है. इससे पूर्व दो बार ग्रीष्मकालीन शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जा चुका है. श्री गोवर्धननाथ जी हवेली में आयोजित इस स्पर्धा को महिलाओं ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद देते हुए सहभाग लिया. जिसमें समिता पच्चीगर, भावना जढिया, सोनल जसपारा, रूपा श्राफ, संध्या श्राफ, पूजा वोरा, सरोज जढिया, वीना श्राफ, अरूणा नडियाना,उमा झंवर, कल्पना पच्चीगर, वसुधा शाह, दिव्या गगलानी, अरूणा शाह, दया शाह का समावेश रहा. े
स्पर्धा का आयोजन सोनलबेन पच्चीगर के मार्गदर्शन में किया गया था. जिसका संचालन सानिका टॉपर ने किया. स्पर्धा में सायली श्राफ, रसिकभाई मेहता, कन्हैयाभाई पच्चीगर, राधाबेन टापर, राजूभाई पारेख, शिल्पा पारेख, नैना पारेख, संजय श्राफ द्बारा विशेष योगदान दिया गया. मुकेशभाई श्राफ ने श्री गोवर्धनदासजी हवेली के गादीपती प.पू. गो. 108 श्री पुरूषोत्तमलालजी महाराजश्री, मंदिर के सभी ट्रस्टी एवं कार्यक्रम में भाग लेनेवाली सभी वैष्णव बहनों का आभार व्यक्त किया. इस समय संगीता पच्चीगर, सपना टापर, निशा तन्ना, नेहा हिंडोचा, मानसी हिंडोचा, मोनाली भैया, सोनल संतोषिया, नूतन सांगानी, रेखा वस्तानी, भावना वस्तानी, राधिका दम्माणी, अस्पा जसपारा, हीना वस्तानी, सीमा पच्चीगर,पूर्वी पच्चीगर, भक्ति लढ्ढा, फालगुनी पच्चीगर, काजल काले, नैना पारेख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button