अमरावती/दि.19– प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की ओर से बुधवार को एकादशी के पर्व पर मंडल की सचिव ययाति लड्ढा के निवासस्थान पर सामूहिक भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्यारस की है शाम, बाबा आज थाने आणो है… जैसे भजन प्रस्तुत कर महिलाओं ने श्याम बाबा का गुणगान किया. उसी प्रकार निर्धन लोगों को बारिश के दिनाेंं में सुविधा के लिए छातों का वितरण किया गया.
भगवान कृष्ण के बालस्वरूप व पंढरपुर के विठ्ठल रूक्मिणी की सुंदर प्रतिमा के समक्ष महिलाओं ने मनमोहक झांकी तैयार की थी. उपस्थित महिला सदस्यों ने भगवान की स्तुति में एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. भगवान गणेश का भजन ‘ सुंड सुंडाला, धुंड धुंडाला मस्तक मोरा कान …’इस पारंपरिक भजन के साथ सामूहिक भजन कार्यक्रम की शुरूआत की गई. भगवान शिव, संकटमोचन हनुमान, माता रानी, खाटू श्याम भगवान बालाजी, मर्यादा पुरूषोत्तम राम, विठ्ठल रूक्मिणी के साथ राधा रानी के ‘श्याम चंदा है श्यामा चकोरी…’सुन लो सेठानी…., ना स्वर है ना सरगम है …, चंद्रभागेच्या तिरी उभा पंढरी तो पहा विटेवरी … जैसे भजन प्रस्तुत किए गये. भजनों की गंगा यूं बहती गई कि, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने डुबकी लगाकर खुद का पवित्र कर लिया. इस समय शोभा बांगड, राखी बजाज, प्रीती सोनी, रेखा टावरी, रेखा भूतडा, जया बजाज, किरण मंत्री, शोभा राठी अर्चना कोठारी, हेमा सारडा, सुनीता काकाणी, ज्योत्स्ना लढ्ढा, अनीता जाजू, छाया राठी, शोभा लाहोटी, लता मुंधडा, पुष्पलता इंधाने, मीना ओझा, पुष्पा जाजू, कविता राठी, शशि मोहता, कल्पना राठी, प्रमिला झंवर, डॉ. स्वाति लखोटिया, मनीषा बंग, कीर्ति चांडक, इंदू शर्मा, डॉ. सीमा राठी, रमा मुंधडा, चंचल बांगडी, सविता तापडिया, पुष्पा काकाणी, ज्योति मालपानी, सारिका जोशी आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.