अमरावतीमुख्य समाचार

उमेश कोल्हे हत्याकांड की हो एटीएस द्वारा जांच

पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने उठाई मांग

* सीपी आरती सिंह को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.25- शहर के विख्यात मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की विगत मंगलवार की रात निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. जिसके बाद अमरावती शहर पुलिस द्वारा तत्काल हरकत में आते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसके लिए शहर पुलिस बधाई की पात्र है, लेकिन अब तक इस हत्याकांड की वजह सामने नहीं आयी है. ऐसे में इस मामले की जांच एटीएस के जरिये कराई जानी चाहिए. इस आशय की मांग मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय द्वारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से की गई है.
सीपी डॉ. आरती सिंह को सौंपे ज्ञापन में पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा कि, इस मामले में लूटपाट, आपसी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और मतभेद जैसी वजहों को लेकर हत्याकांड घटित होने के कयास लगाये जा रहे है. वहीं कुछ समय तक इस मामले में सुपारी देकर हत्या करवाई जाने का अंदेशा भी जताया जा रहा था. यद्यपि पुलिस द्वारा इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, आखिर इन चारों ने उमेश कोल्हे की निर्ममतापूर्वक हत्या क्यों की. ऐसे में इस बात को लेकर हैरत जताई जा रही है कि, आरोपी पकड में आने के बावजूद हत्याकांड की असली वजह अब तक सामने कैसे नहीं आयी. जिसका एक मतलब यह भी निकलता है कि, या तो आरोपियों ने अब तक पुलिस के सामने अपना मुंह नहीं खोला है या फिर पुलिस द्वारा जानबूझकर सच को छिपाया जा रहा है. इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, उमेश कोल्हे के फेसबुक अकाउंट की एक पोस्ट और उस पर आयी कमेंटस के साथ ही विगत दो माह से उनके मोबाईल पर आयी फोन कॉल्स् को भी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए और पूरे मामले की जांच को एटीएस के जरिये करवाया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button