अमरावती

युवासेना के उमेश शहाणे का आंदोलन हुआ सफल

मोर्शी- / दि. ९ बारिशमापक यंत्र सही दिशा से नहीं लगाने से किसानों का भारी नुकसान हुआ. किसानों की समस्या को लेकर तथा बारिश मापक यंत्र के विषय को लेकर युवा सेना के पदाधिकारी उमेश शहाणे ने बेमियादी अनशन शुरु किया था. उनके आंदोलन को सफलता मिली है. प्रशासन ने संगठन द्वारा की गई मांगों पर ध्यान केंद्रीत किया है. उमेश शहाणे के अनशन को कई लोगों ने समर्थन दर्शाया था. इस समय सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारी, शिवसेना व युवा सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, तानाजी बहुउद्देशिय संस्था, पाला, ग्रामपंचायत कार्यालय व सरपंच संगठन ने उपस्थिति दर्शाकर समर्थन दिया. इस समय सुधीर सूर्यवंशी, सागर देशमुख, मनोज कडू, धीरज खोडस्कर, योगेश घारड, रवि गुल्हाने, विजय निकम, सुरेश विटालकर, घनश्याम शिंगरवाडे, ओंकार काले, भुपेंद्र कुमरे, निखील पाटिल, दीपक भोकरे, राहुल शहाणे, बालू ठाकरे, निलेश पोहोकार, दुर्गेश केचे, निलेश धुर्वे, प्रितम धुर्वे, राहुल पंडागरे, देवा मोहोड, यश, प्रताप, निलेश वाघद्रे सहित किसान व कार्यकर्ता, तथा मयूर गव्हाने, प्रतीक अब्रुक उपस्थित थे. अनशन दौरान जिला कृषि अधिकारी व तहसील कार्यालय मोर्शी का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button