अमरावती

उमरलालजी केडिया को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन

अमरावती/दि.6- जननेता, पूर्व नगराध्यक्ष उमरलालजी केडिया की 33वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. पूर्व महापौर विलास इंगोले ने रेलवे ब्रिज पर स्थित बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया. उपरांत बाबूजी के जीवन प्रसंग पर आधारित संस्मरण वक्ताओं ने पेश किए. 1952 से 1974 तक अमरावती पर उनका एक छत्र राज रहा. वे 1962 में अमरावती के विधायक भी चुने गए थे. यशवंतराव चव्हाण, वसंतदादा पाटिल, वंसतराव नाईक आदि को बाबूजी पर बहुत भरोसा था. 1972 में कर्मचारियों की हडताल के समय बाबूजी अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ रास्ते पर उतरे और उन्होंने पूरे शहर की साफ-सफाई कर डाली थी. अनेक परिवारों को उन्होंने रोजगार देकर सहायता की थी. ऐसा जननेता दोबारा नहीं होगा, इन शब्दों में बाबूजी की प्रशंसा की गई. कार्यक्रम में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय वाघ, सरचिटणीस मनोज भेले, सुरेश रतावा, दीपक हुंडीकर, गजानन राजगुरे, सुरेश धावडे, डॉ. मदन आचलिया, सुभाष केडिया, शरद केडिया, नीरज केडिया, अभिनंदन पेंढारी सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button