अमरावतीमुख्य समाचार

‘उन’ 21 आरोपियों को किया जाये तडीपार

गव्हा फरकाडे निवासी वर्षा चांदने ने पत्रवार्ता में उठायी मांग

* 21 लोगों से गांव में शांति एवं कानून व व्यवस्था भंग होने का जताया खतरा
अमरावती/दि.1- धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत गव्हा फरकाडे गांव निवासी वर्षा चांदने की शिकायत पर कुर्‍हा पुलिस थाने में कुल 21 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इन सभी आरोपियों के खिलाफ कुर्‍हा पुलिस स्टेशन सहित धामणगांव रेल्वे तथा चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में विभिन्न अपराध दर्ज रहने की जानकारी है. जिसमें से कई मामलोें में अदालत ने इन आरोपियों के खिलाफ समन्स जारी कर रखे है. वहीं कई आरोपियों की अदालत में पेशी भी हो चुकी है. ऐसे में जमानत पर रहनेवाले इन आरोपियों द्वारा गांव में घुम-घुमकर लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है. जिससे गांव में शांति भंग होने के साथ-साथ कानून व व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा पैदा होने की भी संभावना है. ऐसे में इन सभी आरोपियों को उनकी अपराधिक प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए गांव सहित जिले से तडीपार किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग यहां पर बुलाई गई पत्रकार परिषद में गव्हा फरकाडे निवासी वर्षा चांदने द्वारा की गई है.
इस पत्रकार परिषद में वर्षा चांदने ने रहते हुए बताया कि, वे अनुसूचित जाति संवर्ग से वास्ता रखती है और आरोपियों द्वारा खुद को बचाने हेतु गांव के अन्य लोगों को आगे किया जा रहा है. जिसके तहत गांव में रात-बेरात आकर गांववासियों से झूठे निवेदनों एवं फर्जी शिकायतों पर हस्ताक्षर लिये जाते है और लोगों से जनचंदा वसूल करते हुए उनकी दिशाभूल की जाती है. साथ ही प्रशासकीय अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए खेत गट क्रमांक 324 पर कब्जे और खेतों की बुआई के काम में बाधा उत्पन्न की जा रही है. साथ ही पीडित परिवार का आर्थिक व सामाजिक बहिष्कार करते हुए उन्हें सबसे अलग-थलग कर दिया गया है. ऐसे में सूर्यभान खंगार, अरूण हिंगे, दिलीप गाडे, दशरथ मडावी, प्रवीण डखरे, रितेश गाडे, प्रकाश हिंगे, विनोद हिंगे, गणेश ठाकरे, उमेश कर्डीकर, कपिल हनवते, विनोद ठाकरे, श्याम घाटे, जनार्दन लोखंडे, भानुदास कोल्हे, गणेश फरकाडे, वामन रार्घोते, मुकेश फरकाडे, रामकृष्ण रार्घोते, मुकेश राठी, दुर्योधन रार्घोते व प्रफुल्ल ढोले नामक आरोपियों को गांव की सामाजिक एकता के लिए खतरा मानते हुए और उनकी अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए तुरंत तडीपार किया जाना चाहिए. साथ ही पीडित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.
इस पत्रवार्ता में शिकायतकर्ता वर्षा चांदने के साथ मानवी हक अभियान के अध्यक्ष दादासाहब क्षिरसागर, पब्लिक पार्लियामेंट के अध्यक्ष एड. सिध्दार्थ गायकवाड, मानवहित लोकशाही पार्टी के एड. संजय वानखडे, टीएफआय के अध्यक्ष गणेशदास गायकवाड सहित जया तायडे, विनोद वानखडे, देवानंद वानखडे, विष्णुपंत गवली, गणेश कलाने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button