‘उन’ 34 महाविद्यालयों को पडा ‘नो नैक’ भारी
प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, कुलसचिव ने जारी किया पत्र
* 2023-24 के शैक्षणिक सत्र हेतु लागू होगा आदेश
अमरावती/दि.2 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित अमरावती जिले के 54 महाविद्यालयों ने इंस्टीट्यूशनल इनफार्मेशन फॉर क्वालिटी असेसमेंट (आईआईक्यूए) की रिपोर्ट ‘नैक’ के पास पेश नहीं की है. जिसके चलते इन 34 महाविद्यालयों ने इस बार प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस संदर्भ में कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख द्बारा जारी पत्र में कहा गया है कि, यह आदेश शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए लागू रहेगा. इस पत्र के चलते ‘नो नैक’ वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यों व संस्था चालकों में हडकंप व्याप्त है.
कुलसचिव द्बारा जारी पत्र में कहा गया है कि, राज्य के शिक्षा संचालनालय व विद्यापीठ के आईआईक्यूए विभाग द्बारा जारी आदेश के मद्देनजर जिन गैर सरकारी महाविद्यालयों ने आईआईक्यूए की रिपोर्ट नैक के समक्ष पेश नहीं की है. अथवा जिन महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन, पुनर्मूल्यांकन व मानांकन नहीं हुआ है. ऐसे 34 महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु किसी भी पाठ्यक्रम के लिए प्रथम वर्ष की कक्षाओं में विद्यापीठ की पूर्व अनुमति के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही यदि किसी महाविद्यालय द्बारा इस आदेश की अनदेखी करते हुए प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों का प्रवेश कराया जाता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षा संस्था चालकों व महाविद्यालय के प्राचार्यों की रहेगी.
उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय विद्यापीठ अनुदान आयोग की गाईड लाईन के अनुसार अनुदानित व बिना अनुदानित महाविद्यालयों के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रमाणनन परिषद (नैक) से मूल्यांकन करते हुए मानांकन प्राप्त करना आवश्यक है. परंतु संगाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित अमरावती जिले के 34 महाविद्यालयों ने नैक का मूल्यांकन व पुनर्मूल्यांकन नहीं करवाया है. ऐसे में इन महाविद्यालयों की ‘नो नैक’ रिपोर्ट विद्यापीठ द्बारा उच्च शिक्षा संचालनालय के संचालक डॉ. शैलेंद्र देवलनकर के पास भेजी है.
* गैर सरकारी महाविद्यालयों द्बारा नैक मूल्यांकन व मानांकन करवाया जाए, इस हेतु आईआईक्यूए विभाग द्बारा सतत पत्रव्यवहार किया गया है और उन्हें कई बार नैक के संदर्भ में अवसर प्रदान किए गए. लेकिन इस मामले में सरकार स्तर पर कार्रवाई शुरु होने के चलते विद्यापीठ को भी कुछ कठोर कदम उठाने पडे है. विद्यापीठ से संलग्नित संभाग के 130 महाविद्यालयों ने अब तक नैक मानांकन नहीं किया है. ऐसे सभी महाविद्यालयों को प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम में प्रवेश देने की मनाई की गई है. जिसमें अमरावती जिले के 34 महाविद्यालयों का समावेश है.
– डॉ. तुषार देशमुख,
कुलसचिव, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ