अमरावती

बिना अनुदानित कालेजों को जल्द मिले बकाया छात्रवृत्ति

विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी ने उठायी मांग

  • राज्यमंत्री बच्चु कडू को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – बिना अनुदानित महाविद्यालयों की प्रलंबित छात्रवृत्ति की रकम संबंधित महाविद्यालयों को जल्द से जल्द अदा किये जाने हेतु विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू को निवेदन सौंपा गया. इस निवेदन में कहा गया कि, वर्ष 2014 की कुछ छात्रवृत्ति प्रलंबित रहने के साथ ही वर्ष 2017 से बडे पैमाने पर छात्रवृत्ति प्रलंबित पडी है. जिसे जल्द से जल्द अदा किया जाये. क्योंकि यह छात्रवृत्ति बकाया रहने के चलते संबंधित शिक्षा संस्थाओं को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है और कई महाविद्यालयों में कर्मचारियों के वेतन अटके पडे है.
इस समय हुई चर्चा में राज्यमंत्री बच्चू कडू ने इस मसले का जल्द से जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया. ज्ञापन सौंपते समय विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितीन हिवसे, प्रा. राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च (बडनेरा) के डॉ. दिलीप इंगोले, इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मसी एन्ड रिसर्च (बडनेरा) के प्राचार्य डॉ. सचिन दिघडे, दंत महाविद्यालय व अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गोंधलेकर तथा तंत्रनिकेतन बडनेरा के प्राचार्य राजेश देशमुख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button