अमरावती

मध्य रेवले के अभियंता के पास 1.62 करोड की अघोषित संपत्ति

सीबीआई के एसीबी ने किया मामला दर्ज

* आय से 219 फीसदी अधिक संपत्ति
नागपुर/दि.4– वेकोली के अधिकारी पर कार्रवाई का प्रकरण ताजा रहते नागपुर सीबीआई के एसीबी विभाग व्दारा मध्य रेलवे के सहायक विभागीय अभियंता के विरोध में अघोषित संपत्ति के प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है. संबंधित अभियंता का नाम अवध बिहारी चुतर्वेदी हैं. इस अभियंता पर वर्ष 2016 से 2022 तक 1.62 करोड की अघोषित संपत्ति जमा करने का आरोप है.
अवध बिहारी चतुर्वेदी को 1994 मे मध्य रेलवे में कनिष्ठ अभियंता के रुप में कार्यरत किया गया था. उनकी पहली पोस्टिंग जलगांव के वरणगांव की गई थी. पश्चात पदोन्नत होने पर भुसावल व नागपुर में सहायक विभागीय अभियंता (दक्षीण) पद पर भेजा गया. वर्ष 2016 से मार्च 2022 तक चतुर्वेदी ने आय की तुलना में अधिक संपत्ति व वस्तु खरीदी की. आय और खरीदी का तालमेल न होने से और सीबीआई की प्राथमिक जांच में यह संपत्ति भ्रष्टाचार से प्राप्त किए जाने की बात सामने आई. चतुर्वेदी ने इस कालावधि में 1 करोड 62 लाख 86 हजार 875 रुपए की अघोषित संपत्ति जमा की. इस कालावधि में चतुर्वेदी की आय 74 लाख 19 हजार थी. आय से अधिक संपत्ति 219 फीसदी अधिक थी. सीबीआई ने जांच के बाद चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

* इंदौर में घर, लॉकर में 50 लाख के आभूषण
चतुर्वेदी के पास वर्ष 2015 के पूर्व 86 लाख 89 हजार की संपत्ति थी. पश्चात 2016 से 2022 की कालावधि में यह आंकडा 2 करोड 72 लाख पर पहुंचा. अवैध रुप से कमाए पैसों से इंदौर के महालक्ष्मी नगर में एक मकान भी खरीदी किया. वर्ष 2015 के पूर्व चतुर्वेदी के पास इंदौर में ही एक मकान और एक फ्लैट था. इंदौर के बैंक लॉकर में 50 लाख के आभूषण पाए गए. जबकि घर में 60 लाख रुपए नकद बरामद हुए थे.

Back to top button