मोर्शी में मिले दो कोरोना पॉजीटिव शहर में लागू किया गया अघोषित लॉकडाउन
राधाकृष्ण कालोनी व पेठपुरा परिसर में कंटेनमेंट झोन
प्रतिनिधि/दि.१७
मोर्शी-मोर्शी शहर के राधाकृष्ण कालोनी निवासी ४३ वर्षीय किराणा व्यवसायी तथा पेठपुरा निवासी ४० वर्षीय टू विलर शोरूम संचालक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसके चलते इन दोनों रिहायशी क्षेत्रों को कंटेनमेंट झोन घोषित करते हुए मोर्शी शहर में अगले आदेश तक अघोषित रूप से लॉकडाउन व कफ्र्यू लागू कर दिया गया है. जिसके चलते शुक्रवार की सुबह से ही मोर्शी शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया गया. साथ ही कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगोें की खोजबीन शुरू करते हुए अब तक करीब ७० लोगों को आयसोलेशन सेंटर में भेजा गया है. बता दें कि, मोर्शी के राधाकृष्ण कालोनी परिसर निवासी ४३ वर्षीय किराना व्यवसायी को इलाज के लिए नागपुर के वो्नहार्ट हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. जहां पर थ्रोट स्वैब सैम्पल की जांच करने पर इस व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. वहीं पेठपुरा निवासी ४० वर्षीय दुपहिया शोरूम संचालक व्यक्ति को अमरावती के पीडीएमसी अस्पताल में भरती कराया गया है. मोर्शी में एक साथ दो प्रतिष्ठित व्यवसायियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही जहां एक ओर समूचे शहर में हडकंप मच गया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए शहर में अघोषित कफ्र्यू व लॉकडाउन लागू कर दिया. इसके तहत शहर के व्यापारिक क्षेत्रोें में स्थित सभी दूकानों को तुरंत बंद कराया जाने लगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की खोजबीन की जानकारी हासिल करते हुए उन्हें यहां के सरकारी छात्रावास में बनाये गये कोरोंटाईन सेंटर में आयसोलेट किया गया. इसके अलावा पालिका मुख्याधिकारी गिता ठाकरे के मार्गदर्शन में स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित फारूख किराना ट्रेडर्स नामक दुकान को सील करने की कारवाई की गई. पालिका प्रशासन को शिकायत मिली थी कि, इस किराना दुकान से लॉकडाउन घोषित किये जाने के बावजूद ग्राहकों को माल बेचा जा रहा है. इसके साथ ही मुख्याधिकारी गीता ठाकरे, थानेदार संजय सोलंके व स्वास्थ सभापती सागर ठाकरे सहित स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रतिबंधात्मक उपायोें से संबंधित कामोें में जूट गये है. साथ ही साथ मोर्शी शहर में अघोषित कफ्र्यू लागू कर दिया गया है.