अप्पर वर्धा वसाहत परिसर में अनाधिकृत बिजली वायर जप्त
मोर्शी के महावितरम कर्मचारियों की कार्रवाई
मोर्शी/दि.15– शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में स्थित अप्पर वर्धा वसाहत में अनेक घरों में कर्मचारी रहते है. इसमें कई घरो में अनाधिकृत नागरिक भी रहते है. यह नागरिक रात के समय कटे हुए चारों में वायर डाल कर बिजली का उपयोग करते है. ऐसी जानकारी मोर्शी के महावितरण विभाग अभियंता सतीश देऊरकर को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद वे अपने दल के साथ रात के समय अप्पर वर्धा वसाहत में जांच हेतु पहुंचे जहां कुछ घरों में संशयास्पद तथा बंद स्थिती में वायर जप्त किए.
मोर्शी शहर में अप्पर वर्धा बांध के कामकाज करने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को रहने के लिए अप्पर वर्धा वसाहत बनाया गया है. मगर इसमें बहुत से कर्मचारी सेवानिवृत्त या बदली होने पर वसाहतों से निकल गए है. जिसके कारण वसाहत में अन्य सरकारी कार्यालय के कर्मचारी भाडा देकर रह रहे है. सिके साथ ही वसाहत में अनेक घर खाली रहने से कई नागरिक भी यहां अनाधिकृत तरिके से रह रहे है. अनाधिकृत रहने वाले कई नागरिक रात के समय बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे है. ऐसी जानकारी मोर्शी के महावितरण को मिलने के बाद महावितरण के दल ने 13 दिसंबर की दोपहर अप्पर वर्धा वसाहत में उन घरों की जांच करने पर घरों के मीटर नहीं रहने पर भी घर के बाहर वायर दिखाई पडे. जिसके कारण घर में रात में चोरी कर बिजली उपयोग करने के शक पर अनाधिकृत पाये गए वायरों को जप्त किया गया. पुरी परिसर में 30 से 40 घरों में जांच करने पर तीन बंडल वायर जप्त किया गया. इस मुहिम में कंपनी के कार्यकारी अभियंता प्रशांत काकडे के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता सतीष देऊलकर के नेतृत्व में खाली वंजारी, ईखे, उमाले, रोशन राऊत, धोटे, वर्मा, उदापुरे ने सहभाग किया.