अमरावती

अनाधिकृत रेती का स्टॉक बरामद

अमरावती/दि.23 – जिले के वर्ष 2021-22 में रेती घाटों की निलामी की गई. धामणगांव रेलवे तहसील के मौजा गोकुलसरा भाग-1 व 2 के रेती घाटों की निलामी की गई. इस रेती घाट में अवैध उत्खनन व यातायात होने के कारण उपविभागीय अधिकारी चांदूर रेलवे को जांच करने के निर्देश दिये गए थे. इसके आधार पर अवैध उत्खनन व यातायात करने के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चांदूर रेलवे के तहसीलदार, नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार को प्राधिकृत किया. इस महसूल की टीम ने 6 अप्रैल को अभियान चलाकर गोकुलसरा के दोनों रेती घाट से दो रेती से लदे हुए ट्रक, रेती निकालने वाली पांच बोट व सक्शन पंप इसी तरह मौजा नायगांव के रेती घाट से पांच बोट व सक्शन पंप आदि सामग्री बरामद की गई. इस बीच उसी बोट का उपयोग कर ठेकेदार ने फिर अवैध रेती का उत्खनन शुरु किया. इसकी शिकायत प्राप्त होने के कारण नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार व चांदूर रेलवे के तहसीलदार के विशेष दल ने 21 अप्रैल को छापा मारा. धामणगांव तहसील के मौजा नायगांव रेती घाट पर अनधिकृत तरीके से रेती का स्टॉक जमा कर रखा था. इस मामले में जवाब मांगा गया है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरु की गई है.

Related Articles

Back to top button