अमरावतीमुख्य समाचार

असंतुलित कार हुई पलटी, दो की मौत, तीन घायल

मृतकों में दोनों महिलाओं का समावेश

* दर्यापुर थाना क्षेत्र के थीलोरी ग्राम के पास की घटना
* मृतक और जख्मी बडनेरा के रहने वाले
दर्यापुर/ दि. 26- अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बडनेरा से अकोट तहसील के मोहाडा ग्राम कार से जाते समय बीच रास्ते में टायर फटने से असंतुलित हुई कार सडक से उतरकर पलटी होने से इस भीषण हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि पांच वर्षीय बालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. मृतक और घायल सभी बडनेरा शहर के नईबस्ती मिलचाल निवासी बताए गए हैं. यह सडक दुर्घटना दर्यापुर से 6 किलोमीटर दुरी पर थीलोरी फाटा के पास आज सुबह 9.30 बजे के दौरान घटी.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत महिलाओं के नाम रजिया सुलताना हाफिजउल्ला खान (68) और सुलताना परवीन हसनउल्ला खान (50) हैं. जबकि घायलों में अफजल खान जब्बार खान (61), हसनउल्ला खान हाफिजउल्ला खान (55) और हुसेन खान हिदायत खान (5) है. बताया जाता है कि, बडनेरा शहर के नईबस्ती मिलचाल निवासी पूरा खान परिवार मामा के बेटी की अकोला जिले के अकोट तहसील में आने वाले मोहाडा ग्राम में शादी में शामिल होने के लिए हुंडाई कार क्रमांक एमएच 47/ के- 7072 में सवार होकर सोमवार को सुबह जा रहा था. भातकुली मार्ग से यह कार तेज रफ्तार से चल रही थी. दर्यापुर से 6 किलोमीटर दूरी पर थीलोरी ग्राम के पास मोड पर कार का अचानक टायर फट गया. इस कारण चालक का कार पर से संतुलन बिगड गया और कार सडक से नीचे उतरकर पलटी मारते हुए खेत में चली गई. कार पलटी होने से काफी क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार में सवार रजिया सुलताना की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस भीषण दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. दर्यापुर पुलिस का दल दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और घायलों को दर्यापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. चारों घायलों की हालत गंभीर रहने से उन्हें अमरावती रेफर किया गया. शहर के बडनेरा रोड स्थित रिम्स हॉस्पीटल में उपचार जारी रहते सुलताना परवीन ने भी दम तोड दिया. अन्यों पर उपचार जारी हैैं. दर्यापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button