अमरावती/दि.6– राज्य बिजली मंडल सूत्रधारी कंपनी के स्वतंत्र संचालक विश्वास पाठक ने बताया कि जिले के नगरों, गांवों, उद्योग और खेती बाडी को अखंडित बिजली आपूर्ति हेतु आडीएसएस अर्थात संशोधित वितरण क्षेत्र योजना मंजूर की गई है. जिस पर 2600 करोड रुपए की लागत आएगी. इसके तहत नांदगांव में 400 केवी और करजगांव में 132 केवी दो नए अति उच्च क्षमता के उपकेंद्र कार्यान्वित होंगे. वे शनिवार को जिला नियोजन सभागार में समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उनके साथ भाजपा विधायक प्रताप अडसड, महावितरण के संचालक अरविंद भादीकर, प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी व अन्य अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे.
पाठक ने कहा कि उपमुख्यमंत्री और बिजली मंत्री देवेंद्र फडणवीस की दूरदृष्टि से मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना से शीघ्र जिले में किसानों को दिन में भी खेती बाडी की सिंचाई व अन्य कामों हेतु भरपूर बिजली उपलब्ध होगी. 377 मेगावॉट बिजली का उत्पादन का लक्ष्य है. अगले 10 वर्षो का नियोजन किया गया है. आरडीएसएस योजना में प्रदेश में 42 हजार करोड खर्च प्रस्तावित है. बिजली की बकाया की वसूली पर ध्यान है, ऐसे ही विद्युत के नुकसान को भी कंट्रोल में लाया जा रहा है.